स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को वायु सेना स्टेशन, चकरी, कानपुर में 8.90 एकड़ रक्षा भूमि को पट्टे पर केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित करने के रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। वायु सेना स्टेशन चकरी, कानपुर में केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के निर्माण और अन्य संबंधित बुनियादी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए रक्षा भूमि का पट्टा केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित किया जाएगा।
एक रूपये सालाना के सांकेतिक किराये (बिना किसी लाभांश के) पर पट्टे के आधार पर और इस विषय में मौजूदा सरकारी नीति के अनुरूप भूमि का स्थानांतरण किया जाएगा। भूमि के हस्तांतरण से संबंधित औपचारिकताएं तीन महीने की अवधि के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन पट्टे की इस जमीन पर अपनी जरूरतों के अनुरूप और अपनी धनराशि से स्कूल के लिए इमारत आदि का निर्माण करेगा।
वायु सेना स्टेशन चकेरी, कानपुर पर भूमि हस्तांतरण से केंद्रीय विद्यालय की स्थायी इमारत और अन्य संबंधित संरचना के निर्माण की सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में यह विद्यालय सैन्य और असैन्य दोनों तरह के लोगों के बच्चों के लिए समुचित शिक्षा प्रदान करने के साथ सीखने के मौके और शैक्षणिक अवसरों के लिए भी अच्छा माहौल प्रदान करेगा।
इसी प्रकार सोहना रोड, गुडगांव में 15.19 एकड़ रक्षा भूमि सोहना रोड, गुडगांव में केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में कक्षाओं और कर्मचारी आवास के निर्माण और अन्य संबंधित बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए हस्तांतरित की जाएगी। भूमि के हस्तांतरण से संबंधित औपचारिकताएं तीन महीने की अवधि के भीतर पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन पट्टे की इस जमीन पर अपनी जरूरतों के अनुरूप और अपनी धनराशि से स्कूल के लिए इमारत आदि का निर्माण करेगा।
वायु सेना संचार केंद्र और संचारण स्टेशन (एएफसीसीटीएस) गुडगांव में भूमि हस्तांतरण से केंद्रीय विद्यालय की इमारत और बुनियादी जरूरतें जैसे कर्मचारी आवास, खेल का मैदान वगैरह बनाने की सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में यह विद्यालय सैन्य और असैन्य दोनों तरह के लोगों के बच्चों के लिए समुचित शिक्षा प्रदान करने के साथ सीखने के मौके और शैक्षणिक अवसरों के लिए भी अच्छा माहौल प्रदान करेगा।