स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून।मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ सेलाकुई स्थित सगंध पादप केंद्र और फार्मा सिटी का भ्रमण किया। गडकरी ने सगंध पादप केंद्र की विजिटर बुक में लिखा कि सगंध पादप केंद्र में किये जा रहे शोध कार्य भविष्य में बेहद लाभदायक होंगे। उन्होंने कहा कि सगंध पादपों को बंजर भूमि में उगाकर भूमि प्रबंधन भी ठीक किया जा सकता है। उन्होंने वैज्ञानिकों से एरोमाथैरेपी में काम आ सकने वाले पादपों और बायोडीजल जैसी वैकल्पिक ऊर्जा दे सकने वाले पादपों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। फार्मा सिटी में स्थापित विभिन्न फार्मा कंपनियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तेजी से भारत के अग्रणी राज्यों में अपना स्थान बना रहा है और औद्योगिक विकास के मामले में भी उत्तराखंड किसी से पीछे नहीं है।
मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में सगंध पादपों और जड़ी-बूटी कृषिकरण को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो की तुलना में वर्तमान में बहुत से किसान सगंध पादपों की खेती में रूचि दर्शाने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सगंध पादपों की कृषि में गुणवत्ता के साथ ही वैल्यू एडिशन पर भी विशेष ध्यान देना होगा। देहरादून की फार्मा सिटी के विकास के साथ ही यह क्षेत्र एक बड़े फार्मा हब के रूप में विकसित हो रहा है। सगंध पादप केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक नृपेंद्र चौहान ने बताया कि केंद्र में जूही, बेला, स्पीयर मिंट, जापानी मिंट, सिट्रो नेला, गुलाब, लेमन ग्रास सहित विभिन्न प्रजाति के संगध पादपों की कृषि पर शोध किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।