स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री की अर्थशास्त्री के निधन पर संवेदना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर के निधन पर संवेदना प्रकट की है। मनमोहन सिंह ने उनकी पत्नी सुनेत्रा तेंदुलकर को भेजे शोक संदेश में कहा है- 'मुझे आपके पति सुरेश तेंदुलकर के निधन के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ है, सुरेश के निधन से हमारे देश ने एक विख्यात अर्थशास्त्री खो दिया है, निर्धनता के बारे में उनका कार्य अद्वितीय था और यह अर्थशास्त्रियों की आगामी पीढ़ियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करता रहेगा, सुरेश का निधन मेरे लिए भी एक बड़ी निजी क्षति है, वे मेरे एक अभिन्न मित्र और एक ऐसे सहकर्मी थे जिनके सुझावों का मैं काफी सम्मान करता था।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि 'शोक की इस घड़ी में मैं आपके और आपके परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।'

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]