स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय पुलिस बलों-केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग 9 अक्तूबर 2011 को एक परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर होगी।
योग्यता शर्तों, परीक्षा के पाठ्क्रम और योजना, परीक्षा केंद्रों, आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देश इत्यादि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को 18 जून 2011 के इंप्लॉयमेंट न्यूज़/ रोज़गार समाचार में प्रकाशित परीक्षा के विस्तृत नोटिस को देखना चाहिए। यह सभी जानकारियां संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाईन स्वरूप में ही आवेदन करना होगा। इस नोटिस के पैरा 6 में निर्धारित सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवार ऑफलाईन या ऑनलाईन स्वरूप दोनों में से किसी एक में आवेदन कर सकते हैं।