स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विनोद शर्मा उत्तराखंड के महानिदेशक सूचना बनाए गए हैं। उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालने के बाद विनोद शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, इसके लिए आधुनिक तकनीक के प्रचार माध्यमों को उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाएं तभी और ज्यादा कारगर हो सकेंगी जब उनकी जानकारी व्यापक रूप से आम आदमी तक पहुंचे।
महानिदेशक सूचना ने कहा कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। जनपदीय कार्यालयों को और अधिक सुदृढ़ किया जाए और सूचनाओं के आदान-प्रदान में गति लायी जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़े लंबित मुद्दों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। विनोद शर्मा ने सूचना निदेशालय के सभी पटलों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को और अधिक निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता से कार्य करने को प्रेरित किया।
विनोद शर्मा 1981 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। सबसे पहले उनकी एसडीएम मसूरी के पद पर तैनाती हुई। इसके बाद वे एडीएम सहारनपुर और देहरादून, महाप्रबंधक चीनी मिल डोईवाला, अपर सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग, परिवहन सहित विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। वर्तमान में नागरिक उड्डयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बायोटैक्नोलॉजी, बाह्य सहायतित परियोजनाएं, कार्यक्रम क्रियान्वयन, केंद्र पोषित योजनाएं और भाषा विभाग के पद पर तैनात थे।
विनोद शर्मा वर्ष 2007 से 2008 तक भी सूचना विभाग में निदेशक एवं अपर सचिव सूचना के पद पर तैनात रह चुके हैं। उनके कार्यभार ग्रहण के समय संयुक्त निदेशक डॉ अनिल चंदोला और राजेश कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी ओपी पंत, सूचना अधिकारी हंसी बृजवासी, बीपी घिल्डियाल, मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।