स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा के 1974 के अधिकारी और वर्तमान में भारत के पेरिस में राजदूत रंजन मथाई को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। वे 31 जुलाई 2011 को निरुपमा राव का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्ति हो रही हैं। रंजन मथाई की नियुक्ति की अवधि दो वर्ष की होगी। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मथाई की नियुक्ति को अनुमोदित कर दिया है।
इसी प्रकार रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव प्रदीप कुमार आईएएस (हरियाणा 1972) को इसी मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार देने को मंजूरी दे दी गई है। वह तत्काल प्रभाव से 31 जुलाई तक या अगले आदेश के जारी होने तक (जो भी पहले हो) यह पदभार संभालेंगे।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस प्रस्ताव की भी मंजूरी दे दी है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अरूण कुमार मिश्रा आईएएस (उत्तर प्रदेश 1976) और आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय की सचिव किरण ढींगरा आईएएस (यूटी 1975) की छुट्टी के कारण उनकी अनुपस्थिति में इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। वह 27 जून से 23 सितंबर तक या अगले आदेश के जारी होने तक (जो भी पहले हो) यह पदभार संभालेंगे।