स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। फ्रांसीसी वित्त मंत्री क्रिस्टीन लेगार्डे को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक चुनी गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने क्रिस्टीन लेगार्डे को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। लेगार्डे को लिखे एक पत्र में मुखर्जी ने कहा कि यह चुनाव दुनिया के विभिन्न देशों में बड़े पैमाने पर उन्हें मिल रहे सम्मान को दर्शाता है। मुखर्जी ने उम्मीद जतायी कि लेगार्डे के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों का सामना प्रभावी और समुचित ढंग से कर सकेगा। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत सरकार लेगार्डे की नयी भूमिका में उनके साथ मिलकर काम करने के प्रति आशावान है।