स्वतंत्र आवाज़
word map

आंगनबाड़ियों का मानदेय बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय 1500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रूपये और आंगनवाड़ी सहायकों और मिनी-एडब्‍लूसी का मानदेय 750 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये करने को मंजूरी दे दी है। सीसीईए ने महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा परिचालन संबंधी रूपांतरण करने की भी मंजूरी दे दी। इसके लिए प्रति वर्ष अतिरिक्‍त 3479.83 करोड़ रूपये की जरूरत पड़ेगी। सरकार की देनदारी करीब 3131.85 करोड़ रूपये होगी। बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल, 2011 से लागू होगा। इस फैसले से 11.71 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा।।

आंगनवाड़ी कार्यकत्री आईसीडीएस योजना के अंतर्गत बच्‍चों की देखभाल और विकास में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए हैं। आंगनवाड़ी सहायक बच्‍चों और माताओं को पोषण संबंधी सहायता के अलावा पीएचसी स्‍टाफ को टीकाकरण, स्‍वास्‍थ्‍य जांच, जन्‍म से पहले और जन्‍म के बाद जांच और अनौपचारिक स्‍कूल पूर्व गतिविधियों में सहयोग करती हैं। बच्‍चों की देखभाल और विकास के लिए आईसीडीएस एक राष्‍ट्रव्‍यापी कार्यक्रम है। इससे छह वर्ष से कम उम्र के बच्‍चे, गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]