स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। विनय मित्तल ने बृहस्पतिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पदेन प्रमुख सचिव रेलवे मंत्रालय का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने विवेक सहाय का स्थान ग्रहण किया है जो सेवानिवृत्त गए हैं। विनय मित्तल इससे पूर्व 12 जनवरी 2011 से दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1975 बैच के अधिकारी विनय मित्तल ने भारतीय रेलवे में विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया है। उन्होंने रेलवे प्रशासन के क्षेत्र में व्यापक एवं विविध अनुभव अर्जित किए हैं। वैगन, बोगी डिजाइन एवं माल ढुलाई परिचालनों के संबंध में वर्ष 2005 में अमरीका एवं चीन की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल के भी वे सदस्य थे। केंद्रीय रेलवे एवं उत्तर-पूर्व रेलवे में माल ढुलाई एवं समय के अनुपालन में व्यापक सुधार लाने का इन्हें खासा श्रेय प्राप्त है।