स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने सोमवार को राजभवन देहरादून के प्रेक्षागृह में उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बारिन घोष ने उन्हें शपथ दिलाई। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गरेट आल्वा के अवकाश पर रहने के कारण बीएल जोशी को उत्तराखंड के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक सादे समारोह का संचालन करते हुए मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने महामहिम राष्ट्रपति के उस अधिपत्र को पढ़कर सुनाया जिसके अंतर्गत बीएल जोशी को उत्तराखंड के भी राज्यपाल पद के दायित्व दिये गये हैं। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल बीएल जोशी ने गोरखा राइफल्स के सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में राज्यपाल की पत्नी संतोष जोशी, विधान सभा अध्यक्ष हरबंश कपूर, लोकायुक्त जस्टिस एमएम घिल्ड़ियाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, राज्य सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल एवं अनिल शर्मा और विशिष्ट जनप्रतिनिधियों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूड़ी, मेयर विनोद चमोली, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण, सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों में राज्यपाल के सचिव अशोक, राज्यपाल के प्रमुख सचिव जी पटनायक (यूपी), पुलिस महानिदेशक ज्योति स्वरूप पांडेय, परिसहाय कृष्णकुमार वीके, मेजर पीपी राय चौधरी, मेजर आशुतोष थपलियाल (यूपी), राज्यपाल के विधि परामर्शी ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, वित्त नियंत्रक पूनम सोबती सहित शासन, प्रशासन और पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात बीएल जोशी ने राजभवन सचिवालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ एक बैठक कर लंबित कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में तैनात अधिकारियों और कर्मियों का दायित्व का स्तर अन्य की अपेक्षा अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पद के साथ निहित अपने-अपने दायित्वों का सहज, समर्पित और विनम्र भाव से निर्वहन करें। बीएल जोशी अक्टूबर 2007 से 5 अगस्त 2009 तक भी उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके हैं।
रविवार को देहरादून पहुंचने पर बीएल जोशी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री मदन कौशिक, सचिव राज्यपाल अशोक, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, पुलिस महानिदेशक ज्योति स्वरूप पांडे, आयुक्त गढ़वाल मंडल अजय नबियाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मंडल दीपम सेठ, एडीसी वीके कृष्ण कुमार, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएस मर्तोलिया सहित अनेक पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया और पीएसी की गारद ने उन्हें सलामी दी।