स्वतंत्र आवाज़
word map

आमिर बाल विकास मंत्रालय के ब्रांड एंबेसडर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कृष्णा तीरथ और अमीर खॉन-krishna tirath and aamir khan

नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान को बच्‍चों में कुपोषण रोकने का संदेश प्रचारित करने के लिए महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। आमिर खान ने नई दिल्‍ली में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया। उनके साथ प्रसून जोशी के नेतृत्‍व में उनका एक सृजनात्‍मक दल भी था जिसने अपनी यह धारणा प्रस्‍तुत की कि वह किस प्रकार कुपोषण के बुरे प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने एवं बच्‍चों को कुपोषण से बचाने के लिए इस अभियान को प्रचारित करने की योजना बना रहा है।

कृष्‍णा तीरथ ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आमिर खान बिना कुछ लिए इस सामाजिक दायित्‍व को उठाने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने सरकार की बच्‍चों के प्रति चिंता में भागीदार बनने, कुपोषण के दुष्‍प्रभावों के बारे में सामाजिक संदेश प्रचारित करने और बच्‍चों एवं माताओं में खाने की अच्‍छी आदतों का प्रसार करने में सहायता करने के लिए आमिर खान को धन्‍यवाद दिया। महिला एवं बाल विकास सचिव केएस सीकरी ने भी आमिर खान और उनके दल को धन्‍यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]