स्वतंत्र आवाज़
word map

जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अजय माकन-ajay maken

नई दिल्ली। भारत में महामारी की तरह बढ़ती जनसंख्या के बीच विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया जिसमें कार्यशालाओं के माध्यम से इसका समाधान खोजने की रस्म अदाएगी की गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष, युवा मामले और खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संस्थान ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता के लिए युवा विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह दिवस हर साल जनसंख्या जरूरत और महत्व से जुड़े मुद्दों के बारे में लोगों में जागरूकता लाने की दृष्टि से मनाया जाता है।

इस अवसर पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अजय माकन ने कहा कि यह जेएसके और एनवाईकेएस का एक समन्वित प्रयास है जिसके तहत राष्ट्र व्यापी अभियान के तौर पर युवा निकायों और कार्यक्रमों, अभियानों और गतिविधियों के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंख्या स्थिरता के संदेश को फैलाया जाएगा। योजना आयोग की सदस्य डॉ सैयदा हमीद ने युवा स्वयंसेवकों से महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12वीं योजना में लिंग संबंधित मुद्दों को सभी योजना और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण स्थान देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के सचिव के चंद्रमौली ने स्वयंसेवकों से जनसंख्या स्थिरता उपायों में शीघ्र विवाह को रोकने से संबंधित मामले में जनता में जागरूकता लाते हुए उसकी राय को प्रसारित करने को कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के विशेष सचिव और अभियान निदेशक पीके प्रधान ने बताया कि एनआरएचएम के एक अंग के तहत देरी से विवाह, पहले बच्चे के जन्म में देरी और दो बच्चों के बीच आयु का अंतर जैसे मामलों की देखरेख के लिए पुनर्संरचनात्मक और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कार्यशाला में बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा एवं अन्य विविध स्वैच्छिक संगठनों से आये चार सौ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]