स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में परिवर्तन करते हुए वी किशोर चंद्र देव, बेनी प्रसाद वर्मा, दिनेश त्रिवेदी, जयराम रमेश को कैबिनेट मंत्री बनाया है जबकि श्रीकांत जेना, जयंती नटराजन, पवन सिंह घाटोवार और गुरुदास कामत को स्वतंत्र प्रभार देकर राज्य मंत्री बनाया है। इनके अलावा सुदीप बंदोपाध्याय, चरण दास महंत, जितेंद्र सिंह, मिलिंद देवड़ा और राजीव शुक्ला राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार नव नियुक्त कैबिनेट मंत्रियों में वी किशोर चंद्र देव को जनजातीय मामले और पंचायती राज, बेनी प्रसाद वर्मा को इस्पात, दिनेश त्रिवेदी को रेल और जयराम रमेश को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों में श्रीकांत जेना को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री, जयंती नटराजन को पर्यावरण एवं वन, पवन सिंह घाटोवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और गुरुदास कामत को पेयजल और स्वच्छता विभाग दिया गया है।
राज्य मत्रियों में सुदीप बंद्योपाध्याय को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चरण दास महंत को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, जितेंद्र सिंह को गृह मामले, मिलिंद देवड़ा को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी और राजीव शुक्ला को संसदीय कार्य राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री ने कुछ मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन किए हैं जिसके अनुसार कैबिनेट मंत्री विलासराव देशमुख को विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान, एम वीरप्पा मोइली को कॉर्पोरेट मामले, आनंद शर्मा को वाणिज्य और उद्योग और वस्त्र मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पवन कुमार बंसल को संसदीय कार्य और जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार एवं सलमान खुर्शीद को विधि और न्याय और अल्पसंख्यक मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राज्य मंत्रियों में ई अहमद को विदेश मामले और मानव संसाधन विकास, वी नारायणसामी को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, और प्रधानमंत्री कार्यालय, हरीश रावत को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और संसदीय कार्य, मुकुल राय को जहाजरानी, अश्विनी कुमार को योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने दयानिधि मारन, मुरली देवड़ा, बीके हांडिक, डॉ एमएस गिल, कांति लाल भूरिया, ए साई प्रताप और अरूण एस यादव को मंत्री मंडल से हटा दिया है।