स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत सरकार, केरल के कोच्चि के ली मेरिडियन होटल में मनी लांड्रिंग पर एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) की 14वीं वार्षिक बैठक और 10वें वार्षिक तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण मंच का आयोजन 18 से 22 जुलाई 2011 तक करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 19 जुलाई 2011 को अपना उद्घाटन भाषण देंगे। इस बैठक में एपीजी सह-अध्यक्ष के जोश सीरिआक, भारत सरकार के सचिव और आस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस के आयुक्त टोनी निगस शामिल होंगे।
बैठक में एशिया प्रशांत क्षेत्र एवं विश्व के तीन सौ से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी के भाग लेने की संभावना है, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी एवं इटली के जियानकार्लो डेल बुफालो और वित्तीय कार्यवाही कार्यदल (एफएटीएफ) के अध्यक्ष भी शामिल है। बैठक में आंतकवादियों को धन मुहैया कराने और मनी लांड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एपीजी सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाए जाने की समीक्षा के साथ-साथ उच्चस्तरीय चर्चा और सहयोग का मंच भी प्राप्त हो सकेगा।