स्वतंत्र आवाज़
word map

बम धमाकों पर पत्रकारों की अपील

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अलीगढ़। मुंबई बम धमाकों को लेकर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की विशेष बैठक एमयू खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें बम धमाकों में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद सरकार से मांग की गई कि मरने वालों के परिवार में किसी को सरकारी नौकरी के साथ-साथ 15 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए। बैठक मे मीडिया से भी सूझ-बूझ से काम लेने और समाज की भावनाओं को ध्यान में रख कर काम करने की अपील की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मुंबई बम धमाके कायरता का परिणाम हैं और जर्नलिस्ट एसोसिएशन इस कार्यता पर थू-थू कर इस कृत्य की निंदा करती है। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय मीडिया को चाहिए कि वह पड़ोसी दुश्मन देश का गुणगान न करे, इससे देश मे रह रहे करोड़ों भारतीयों का मनोबल गिरता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि भारत की ताकत पड़ोसी देश के मुकाबले कई गुना ज्यादा है, ऐसे में पड़ोसी देश की करतूत का बखान करके देशवासियों की पीड़ा को और बढ़ा देता है, आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी कमियों को तलाश करें और उन्हें सुधारें। बैठक को आरबी गौतम, उवैस इकबाल, सुरेश गौतम, मलखान सिंह लोधी, उवैस जमाल शम्सी और यशपाल सिंह समेत विभिन्न पत्रकारों ने संबोधित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]