स्वतंत्र आवाज़
word map

असम के बाढ़ क्षेत्रों में आपदा टीमें तैनात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गुवाहाटी। असम में ब्रह्मपुत्र, धुबरी, दिसांग, जियाभरली और दनसीरी नदियों में जलस्तर के खतरे के निशान को छूने के परिणामस्वरूप चार ज़िले धीमाजी (46 गांव), जोरहाट (25 गांव), लखीमपुर (65 गांव) और सोनितपुर (तीन राजस्व मंडल) बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। भारत सरकार ने गुवाहाटी स्थित राष्ट्रीय आपदा कार्यवाही बल की पांच टीमों की तैनाती कर ज़रूरी एहतियाती कदम उठाए हैं। लगभग 40 जवानों की क्षमता वाली एक टीम को धुबरी, धीमाजी, जोरहट, लखीमपुर और सोनितपुर के प्रत्येक प्रभावित ज़िले में तैनात किया गया है। बाढ़ की किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इन टीमों के पास विशेष उपकरण हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय, असम सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर स्थिति की निगरानी कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]