स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उस घर की समृ्द्ध विरासत को सहेजते हुए जिसके प्रतिष्ठित निवासियों ने भारतीय वायु सेना की रूपरेखा को आकार दिया है, वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में वायु सेना कर्मियों के प्रमुख के आधिकारिक निवास 23, अकबर रोड़ में 'एयर हाउस' पर एक कॉफी-टेबल पुस्तक- 'एयर हाउस... डाउन द इयर्स' का विमोचन किया।
एमआईएएफ ने एयर चीफ मार्शल पीवी नायक, कुछ भूतपूर्व वायु सेना प्रमुखों, भूतपूर्व वायु सेना प्रमुखों के पारिवारिक सदस्यों, वायु सेना कर्मियों के प्रमुख के रुप में पदनामित, एनएके ब्राउन और अन्य वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन किया।
सांस्थानिक विरासत और इतिहास के संरक्षण की रुचि को ध्यान में रखते हुए एयर चीफ मार्शल पीवी नायक ने 'एयर हाउस' की समृद्ध विरासत को सहेजने के लिए कॉफी-वरिष्ठ पुस्तक के प्रारुप में एक परियोजना का आदेश दिया था। एयर हाउस के दर-ओ-दीवार एक साथ दो कहानियां कहते हैं, एक वास्तुकारों की दूरदृष्टि से जुड़ी है और दूसरी यहां के प्रतिष्ठित निवासियों की मानव गाथा के साथ जुड़ी है।