स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग के भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान ने बुधवार को देश के निर्वाचन अधिकारियों के लिए अपने पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उन राज्यों के 42 मास्टर प्रशिक्षकों के लिए है जिन राज्यों में 2012 और 2013 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। ये मास्टर प्रशिक्षक आगे अपने राज्यों में बूथ स्तर अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एसवाई कुरैशी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया, त्रुटिरहित मतदान सूची बनाने और नामांकन बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रशिक्षुओं को बूथ स्तर अधिकारियों को प्रोत्साहित करने को कहा। तीन दिनों के 11 सत्रों में विभक्त यह प्रशिक्षण भारतीय निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी संचालित करेंगे। इसके बाद बाकी बचे हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण और इस संदर्भ में उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने की योजना है।
सात राज्यों में मतदान सूची के अगले सार संशोधन का कार्य 29 सितंबर 2011से शुरु हो जाएगा और अन्य बाकी राज्यों में यह कार्य 1 अक्तूबर 2011 से शुरू होगा। यह संशोधन कार्य आगामी राष्ट्रीय मतदान दिवस यानि 25 जनवरी 2012 से पहले समाप्त हो जाएगा। देश भर के बूथ स्तर अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 सितंबर 2011 तक पूरा हो जाएगा। आशा है कि इस संशोधन के दौरान बूथ स्तर अधिकारियों की बेहतर भागीदारी से गुणवत्तापूर्ण बेहतर और त्रुटिरहित मतदान सूची बनाने में मदद मिलेगी।