स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा पेंशनकर्मियों के लिए 'संगम' परियोजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रक्षा लेखा महानियंत्रक नंद किशोर ने हाल ही में दिल्ली छावनी स्थित मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में रक्षा पेंशनकर्मियों के लिए 'संगम' सॉफ्टवेयर परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर रक्षा लेखा महानियंत्रक ने नंद किशोर उल्लेख किया कि 'संगम' परियोजना रक्षा मंत्रालय में वित्तीय योजना निर्माताओं को महत्वपूर्ण प्रबंधन सूचना प्रणाली उपलब्ध कराएगा।

'संगम' परियोजना एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पेंशन भुगतान आदेशों के शुद्धिपत्र को जारी करने की प्रक्रिया को सहज बनाएगा। इससे छठे वेतन आयोग (छठी सीपीसी) की संस्तुतियों के लागू होने के बाद से भूतपूर्व सैनिकों की व्यक्तिगत पेंशन भुगतान आदेश के शुद्धिपत्र जारी करने की मांग पूरी हो जाएगी।

यह सॉफ्टवेयर परियोजना 'सुविज्ञ' परियोजना से एक क़दम आगे है जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष अक्टूबर में रक्षा लेखा विभाग दिवस पर की गई थी और जो रक्षा पेंशनकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय है। 'संगम' सॉफ्टवेयर’ के इस्तेमाल से जारी किए जाने वाले पेंशन भुगतान आदेश के शुद्धिपत्र विशेष प्रकार के होंगे, जिसमें मूल पेंशन भुगतान आदेश के सभी मूलभूत ब्यौरे होंगे। इसमें पारिवारिक पेंशन, विकलांगता पेंशन और पेंशनकर्मियों को उपलब्ध अन्य किसी दूसरे प्रकार के पेंशन का ब्यौरा भी होगा। पेंशन भुगतान आदेश का नया शुद्धिपत्र इस मायने में खास है कि यह प्रत्येक पेंशनकर्मी को एक नवीन पहचान पत्र देती है जिससे पेंशनकर्मी से संबंधित सभी डाटा को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]