स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बुधवार को एक समारोह में असग़र अली इंजीनियर की आत्मकथा का लोकार्पण किया। इसका शीर्षक है-ए लीविंग फेथ-माई क्वेस्ट फॉर पीस, हारमोनी एंड सोशल चेन्ज। असग़र अली इस समय सेंटर फॉर स्टेडी ऑफ सोसाइटी एंड सेक्यूलरिज्म, मुंबई के अध्यक्ष एवं इस्लामिक स्टडीज, मुंबई के निदेशक हैं। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक सुगठित समाज के निर्माण में उनका सराहनीय योगदान रहा है और सामाजिक और धार्मिक सुधारों में उनका अनुकरणीय योगदान है। यह पुस्तक एक सुगठित समाज का निर्माण करने और इस्लाम की आधुनिक व्याख्या के प्रति उनकी बचनबद्धता का प्रतीक है।