स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सार्क देशों के गृह/आंतरिक मामलों मंत्रियों की चौथी बैठक के लिए 22 से 24 जुलाई 2011 को भूटान का दौरा किया। इस बैठक से पहले 21 और 22 जुलाई 2011 को सार्क आव्रजन अधिकारियों और गृह सचिवों की बैठक आयोजित की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ गृह सचिव और गृह और विदेश मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान पी चिदंबरम ने भूटान नरेश और देश के चौथे द्रुक ग्यालपो समेत कई लोगों से बात की। उन्होंने अन्य सार्क देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भूटान के प्रधानमंत्री से भी बातचीत की। सार्क बैठक के मौके पर चिदंबरम ने पाकिस्तान और मालदीव के अपने समकक्ष नेताओं से भी मुलाकात की। नेपाल के गृह सचिव से भी चिदंबरम मिले।