स्वतंत्र आवाज़
word map

बाल कलाकारों को बालश्री सम्‍मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बालश्री सम्मान-bal shree honours

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डी पुरंदेश्वरी ने राजधानी के विज्ञान भवन में वर्ष 2008, 2009 और 2010 के बालश्री सम्‍मान से कलाकारों को सम्‍मानित किया। कुल 147 बाल कलाकार सम्‍मानित किए गए, जिनमें से वर्ष 2008 के लिए 52 कलाकारों को सम्‍मान से नवाजा गया। इन 52 कलाकारों में से 14 को सृजनात्‍मक प्रदर्शन (एक विशेष रूप से सक्षम बालक सहित), 13 को सृजनात्‍मक कला (दो विशेष रूप से सक्षम बालकों सहित), एक विशेष बाल वैज्ञानिक सहित 13 को सृजनात्‍मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन और 12 को सृजनात्‍मक लेखन के लिए सम्‍मानित किया गया। वर्ष 2009 के लिए 56 बाल सम्‍मानितों में से 15 को सृजनात्‍मक प्रदर्शन (एक विशेष रूप से सक्षम बालक सहित), 15 को सृजनात्‍मक कला, 15 को सृजनात्‍मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन और 11 को सृजनात्‍मक लेखन के लिए सम्‍मानित किया गया। वर्ष 2010 के लिए 39 बाल सम्‍मानितों में से 4 विशेष सहित 12 को सृजनात्‍मक प्रदर्शन (चार विशेष रूप से सक्षम बालक), 12 को सृजनात्‍मक कला, 8 को सृजनात्‍मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन और 7 को सृजनात्‍मक लेखन के लिए बालश्री सम्‍मान से नवाजा गया। सचिव (एसईएंडएल) और राष्‍ट्रीय बाल भवन की अध्‍यक्ष अंशु वैश्‍य ने इस सम्‍मान समारोह की अध्‍यक्षता की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]