स्वतंत्र आवाज़
word map

देहरादून के विकास के लिए 4974 लाख रूपये

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बैठक-meeting

देहरादून। जिला योजना समिति की मंथन सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने बताया है कि जनपद देहरादून के लिए वर्ष 2011-12 की जिला योजना के लिए 4974 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत जिला योजना समन्वय एवं कार्यान्वयन समिति ने वर्ष 2011-12 के लिए 4974 लाख की जिला सेक्टर योजना प्रस्तावित की है। योजना का निर्धारण योजना आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में लगभग 35 करोड़ की चालू वचनबद्ध योजनाओं को अनुमोदित किया गया है और नई योजनाओं के संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त प्रस्तावों पर एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में समिति के सदस्यों से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर कृषि मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदस्यों से क्षेत्र के व्यापक हित में प्रस्ताव रखने को कहा। मेयर विनोद चमोली ने कहा कि नगर निकायों को जिला योजना समिति में भागीदारी होने से नगरीय क्षेत्रों के विकास की योजनाएं इसमें सम्मिलित हो सकेंगी। इसके लिए योजना में शहरी क्षेत्रों के लिए धनराशि का भी निर्धारण किया जाना चाहिए और क्षेत्र की जनसंख्या का भी इसमें ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक लक्ष्मणचौक दिनेश अग्रवाल, विधायक विकासनगर कुलदीप कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य विकास अधिकारी इंदुधर बौड़ाई सहित सदस्य एवं सरकारी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]