स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पीके बंसल ने कहा है कि संशोधित राष्ट्रीय जलनीति में जल आपूर्ति प्रबंधन, समान आवंटन और जीवनोपयोगी और पर्यावरण के जल आवंटन को प्राथमिकता जैस मुख्य मुद्दों के समाधान पर जोर दिया जाएगा। पीके बंसल राजधानी दिल्ली में सीआईआई त्रिवेणी जल संस्थान के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संशोधित नीति में नये राष्ट्रीय जल परिदृश्य और जल वितरण की नयी दिशाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि आज मानव विकास के लिए सबसे बड़ी चुनौती हमारे नये जल संसाधनों का संग्रह और उनका समान वितरण है। जल संकट ने वैश्विक पर्यावरणीय समुदायों के लिए अनेक चुनौतियों उत्पन्न कर दी है जबकि जल संबंधित मुद्दे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के एजेंडा संख्या -21 में पहले ही शामिल किया जा चुका है। पीके बंसल ने यह अपील भी की थी कि प्रभावी जल प्रबंधन के लिए जल क्षेत्र में निवेश और साधन प्रबंधन के नये तरीकों पर विचार किया जाए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव ध्रुव विजय सिंह और सीआईआई के निदेशक चंदजीत बैनर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।