स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्राम समि‍ति‍यां के जिम्मे अब पोषण मामले भी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। ग्राम स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता समि‍ति‍ की भूमि‍का का वि‍स्‍तार करते हुए इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और आशा की सक्रि‍य भागीदारी के साथ पोषण मुद्दों को भी शामि‍ल करने का फैसला कि‍या गया है। समि‍ति‍ अब ग्राम स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता और पोषण समि‍ति‍ के नाम से जाना जाएगा। एनआरएचएम कार्यान्‍वयन के ढांचे के अनुसार वीएचएससी की नि‍र्धारि‍त गति‍वि‍धि‍यों में वीएचएसएनसी पोषण से संबंधि‍त नि‍गरानी स्‍थि‍तियां‍, मुद्दे और कार्यकलाप शामि‍ल रहेंगे। वीएचएसएनसी के व्‍यापक कार्यकलापों में मौजूदा वीएचएससी के अलावा नि‍म्‍न गति‍वि‍धि‍यां भी शामि‍ल होंगी।

स्‍वास्‍थ्‍य के लि‍ए एक महत्‍वपूर्ण घटक के रूप में पोषण की महत्‍ता और पोषण मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना। गांव में वि‍शेषकर महि‍लाओं और बच्चों में पोषण स्‍थि‍ति‍ और पोषक तत्‍वों की कमी पर सर्वेक्षण को अंजाम देना। बेहतर पोषक तत्‍वों से युक्‍त उपलब्‍ध स्‍थानीय भोजन के साथ-साथ स्‍थानीय संस्‍कृति‍के अनुकूल (पारंपरि‍क बुद्धि‍मता) बेहतर कार्यकलापों का प्रोत्‍साहन और वि‍स्‍तार। ग्राम स्‍वास्‍थ्‍य योजना में पोषण आवश्‍यकताओं को शामि‍ल करना-समि‍ति‍ एनएनएम, एडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू, आशा और आईसीडीएस पर्यवेक्षकों को शामि‍ल करते हुए समुदाय और परि‍वार स्‍तर पर कुपोषण के कारणों का गहराई से अध्‍ययन करेगी। ग्राम और पोषण दि‍वस की नि‍गरानी और पर्यवेक्षण को सुनि‍श्‍चि‍त कि‍या जाएगा क्योंकि ‍ग्राम में प्रत्‍येक माह इनका आयोजन कि‍या जाता है और इनमें पूरे गांव की सक्रि‍य भागीदारी होती है। समुदाय में कुपोषि‍त बच्‍चों की शीघ्र पहचान सुवि‍धा, नि‍कटतम पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के साथ संबंध के साथ-साथ दीर्घावधि‍ परि‍णामों का अनुसरण। ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र (एडब्‍ल्‍यूसी) के कार्यकलापों की नि‍गरानी और महि‍लाओं और बच्‍चों की पोषण की स्‍थि‍ति ‍में सुधार के लि‍ए इसके कार्यों को सुवि‍धा प्रदान करना। स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण मुद्दों पर शिकायत निवारण मंच के रूप में कार्य करना।

समिति, ग्राम पंचायत की उप-समिति के तौर पर कार्य कर सकती है और ग्राम पंचायत की पूर्ण निगरानी के अंतर्गत कार्य करेगी। इसके अनुसार राज्‍यों को सभी संबंधित विभागों को वीएचएसएनसी के गठन पर आवश्‍यक अधिसूचनाएं और दिशा-निर्देश जारी करने की सलाह दे दी गई है। राज्‍यों से ग्राम पंचायत की उपसमिति के तौर पर वीएचएसएनसी को अधिसूचित करने संबंधी विचार के लिए भी अपील की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]