स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। विकासखंड विकासनगर के प्राथमिक विद्यालय मटक माजरी कुंजा ग्रांट में सिंचाई, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग एवं विकलांग कल्याण मंत्री मातबर सिंह कंडारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में 10 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें राजस्व की 5, विद्युत की 2, शिक्षा, वन तथा सिंचाई विभाग की एक-एक शिकायत दर्ज की गई। कंडारी ने शिविर में लाभार्थियों को 120 पेंशन चैकों का वितरण किया। इनमें 45 चैक वृद्धावस्था, 38 विधवा तथा 37 विकलांग चैक हैं। इस अवसर पर विधायक विकासनगर कुलदीप कुमार, नीरू देवी, खेम चंद गुप्ता, राजीव कंडारी, दीवान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर और जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।