स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल पटेल ने बताया है कि सरकार ने विनिवेश विभाग के जरिए सरकारी इक्विटी को उपर्युक्त स्ट्रेटेजिक भागीदार को हस्तांतरित कर स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड का पुनरूद्धार करने के प्रस्ताव को 19 मई 2011 को अनुमोदित किया जा चुका है। कार्य पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि स्ट्रेटेजिक भागीदार का पता लगाने और नियुक्ति करने के लिए सरकार को अधिकृत करते हुए संसद में संकल्प पारित किया जाए।
स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड को गत पांच वर्षों के दौरान करोड़ों रूपये में जो हानि हुई वह इस प्रकार है – वर्ष 2006-07 में 22.50 करोड़ रूपये, 2007-08 में 22.47 करोड़ रूपये, 2008-09 में 27.65 करोड़ रूपये, 2009-10 में 28.01 करोड़ रूपये और 2010-11 में 18.44 की अनुमानित निवल हानि हुई। प्रफुल पटेल ने बताया कि सरकारी इक्विटी को किसी स्ट्रेटेजिक भागीदार को हस्तांतरित कर स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड का पुनरूद्धार करने का प्रस्ताव नवीनतम प्रौद्योगिकी, संयंत्र और मशीनरी, विनिर्माण और प्रबंधकीय कार्य, तकनीकी जानकारी, बेहतर विपणन नेटवर्क और उत्पाद डिजाइन लाने के लिए आवश्यक है ताकि कंपनी में उपलब्ध अवसंरचना और उत्पादकता संसाधनों का इष्टतम उपयोग किया जा सके जिससे कि कंपनी और कर्मचारियों का दीर्घकालिक आर्थिक विकास सुनिश्चित हो।