स्वतंत्र आवाज़
word map

पायलट परीक्षा की नई प्रणाली मंजूर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पायलटों और इंजीनियरों आदि की परीक्षा की वर्तमान प्रणाली की जांच के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट स्‍वीकार कर ली है। विशेषज्ञ समिति पायलटों और इंजीनियरों आदि की परीक्षा की वर्तमान प्रणाली की जांच करने और परीक्षा प्रणाली को आधुनिक और सर्वोत्तम व्‍यवस्‍थाओं के अनुरूप उसे सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल बनाने की सिफारिशों के लिए मार्च 2011 में विशेषज्ञ समिति गठित की थी। यह समिति नागर विमानन मंत्री ने राज्‍यसभा में 15 मार्च 2011 को दिये गए वक्तव्‍य के सिलसिले में गठित की थी। समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट 15 जुलाई 2011 को प्रस्‍तुत की। समिति ने 12 सिफारिशें की हैं। इनमें से छह सिफारिशें परीक्षा प्रणाली से संबंधित, पांच लाइसेंस देने के बारे में और एक लाइसेंस देने के लिए व्‍यापक प्रणाली तैयार करने संबंधी है। नागर विमानन महानिदेशालय ने समिति की सिफारिशों को कार्यान्वित करने के लिए उपाय करने को कहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]