स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की आय 11.87 प्रतिशत बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय की अधिकृत जानकारी के अनुसार एक अप्रैल–31 जुलाई 2011 के दौरान आरंभिक आधार पर भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय 33134.31 करोड़ रूपये हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 29618.70 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी। इसमें 11.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कुल माल आय एक अप्रैल–31 जुलाई 2010 के दौरान 19896.20 करोड़ रूपये हुई थी, जो 1 अप्रैल–31 जुलाई 2011 में बढ़कर 22269.74 करोड़ रूपये हो गई, इसमें 11.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्‍तीय वर्ष 2011-12 के पहले चार महीनों के दौरान समग्र यात्रियों से राजस्‍व आय 9314.76 करोड़ रूपये की हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 8352.70 करोड़ रूपये अर्जित किए गए थे। इसमें 11.52 प्रतिशत वृद्धि हुई। अप्रैल-जुलाई 2011 के दौरान अन्‍य कोचों से राजस्‍व कमाई 919.72 करोड़ रूपये की हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 831.33 करोड़ रूपये अर्जित किए गए थे। इसमें 10.63 प्रतिशत वृद्धि हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]