स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1990 से अप्रैल 2011 तक की अवधि के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हिंसा में 13226 नागरिक और 5369 सुरक्षा बल कार्मिक मारे गए हैं। इसी प्रकार, इसी अवधि के दौरान 21323 आतंकवादी मारे गए हैं। गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य सभा में यह भी जानकारी दी कि राहत राज्य का विषय है। जम्मू एवं कश्मीर सरकार की राहत नीति के अनुसार, आतंकवादी हिंसा के पीड़ित नागरिकों के नजदीकी रिश्तेदारों और सुरक्षा बल कार्मिकों को इस संबंध में वर्तमान आदेशों के आधार पर अनुग्रह राशियां मंजूर की जाती हैं।