स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल ने अपने परिसर में 65वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण शासकीय सम्मान एवं धूमधाम से मनाया। सशस्त्र सीमा बल लखनऊ सीमांत के महानिरीक्षक अनिल अग्रवाल ने सम्मान गार्ड की सलामी के साथ झंडारोहण किया। अनिल अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक अर्द्धसैनिक बल के सदस्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारियां अधिक हैं, सीमा की सुरक्षा के साथ हमें सीमावासियों को संरक्षण भी प्रदान करना है, हमें राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा को अभेद्य बनाना है और सीमावासियों की सुरक्षा का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि सीमा चौकियों के भारत-नेपाल सीमा के नजदीक स्थापित होने से मादक पदार्थो, हथियारों, जाली मुद्रा एवं मानव तस्करी में अंकुश लगाने के साथ-साथ सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा के चुनिदां गांवों से आए थारू जनजाति के कलाकारों ने थाऊ लोकनृत्य प्रस्तुत किया। एसएसबी पाइप और ब्रास बैंड की मनोहारी धुनों ने समारोह को आर्कषक बनाया। उत्तर प्रदेश राज्य के भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की विभिन्न वाहनियों और सीमा चौकियों पर भी स्वतत्रंता दिवस धूमधाम से मनाया गया।