स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोरिया सरकार के उपक्रम, कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से भारत में कुल 6000 मेगावाट की क्षमता के मेगा प्रोजेक्ट्स स्थापित करेगी। इस उद्देश्य से सहारा इंडिया पावर की ओर से कंपनी के सीईओ अशोक भार्गव और कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर की ओर से कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ ली गिल ग्यू ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस प्रकार इन दोनों कंपनियों के मध्य भारत में कुल 6000 मेगावाट की क्षमता वाले अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स और अन्य संबंधित अवसरों पर संयुक्त रूप से टैरिफ आधारित बोली लगाने के लिए समझौता हुआ है।
यह समझौता सहारा इंडिया पावर कॉर्पोरेशन एवं कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर कंपनी के मध्य पहले से मौजूद 8000 करोड़ रूपये के निवेश से सुपर क्रिटिकल तकनीकी पर आधारित 1320 मेगावाट की क्षमता वाले तितलागढ़ बिजलीघर की स्थापना के अनुबंध का विस्तार है। इसी संदर्भ में कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ ली गिल ग्यू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल इन दिनों भारत की यात्रा पर है। सहारा इंडिया पावर और कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर भारत में नई और अनूठी थर्मल पावर उत्पादन तकनीक ला रहे हैं। ईधन खपत, हीट रिकवरी और अपशिष्ट जल संसाधनों की रीसाइकलिंग एवं समुचित उपयोग से ये कार्यान्वित की जा सकती हैं।
ये दोनों कंपनियां एक स्थान पर एकीकृत बिजली उत्पादन विधियों जैसेकि थर्मल, हाइड्रो और सौर ऊर्जा इत्यादि की संभावनाओं को भी तलाशेंगी। पर्यावरण के नजरिए से देखें तो इनका उत्सर्जन स्तर भारत में वर्तमान स्तरों से कम रहने की आशा है। इन कंपनियों के परामर्शदाता और विशेषज्ञ एक साथ मिलकर इन सिंद्धातों पर आधारित ऐसी नवीन प्रणालियों के विकास में जुटे हैं जो भारतीय हालात और पर्यावरण दोनों के अनुकूल हो। सहारा इंडिया पावर की ओर से सीईओ अशोक भार्गव ने कहा कि आपसी सहयोग से बिजली उत्पादन में विश्वस्तरीय उच्चकोटि का तकनीकी विकास होगा और मेगा एवं अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स से 6000 मेगावाट के बिजलीघरों की स्थापना से देश में बिजली की कमी को घटाया जा सकेगा।
कोरिया ईस्ट-वेस्ट पावर के सीईओ ली गिल ग्यू ने कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण देश है क्योंकि यह विश्व की उभरती शक्तियों में एक है और हमें विश्वास है कि सहारा इंडिया परिवार के सहयोगी होकर हमारे प्रोजेक्ट्स भारत के चहुंमुखी विकास में बिजली की जरूरत को पूरा करेंगे। अपने भारत दौरे के दौरान ली गिल ग्यू ने अशोक भार्गव के साथ अनेक केंद्रीय मंत्रियों ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक आईएस झा, पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर टीएन ठाकुर से भी मुलाकात की।