स्वतंत्र आवाज़
word map

छायाकारों ने दिखाए दुर्लभ फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री ने फोटो पत्रकारिता को सराहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

उद्घाटन-opening

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को हेरिटेज स्कूल में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसियेशन और 108 एंबुलेंस सेवा की फोटोग्राफी प्रदर्शनी का दीप जलाकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने फोटोग्राफी दिवस पर छायाकारों को बधाई देते हुए कहा कि चित्र, संवाद का बेहद सशक्त माध्यम होते हैं, छायाकारों का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण एवं संवेदनशील होता है, कई बार लिखे हुए शब्दों से वह संदेश नहीं आ पाता जो तस्वीरों के माध्यम से प्रसारित होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फोटोग्राफी के लिए कुदरत ने अनेक अवसर दिये हैं, यहां के पर्यटक स्थल, वन्यजीव एवं वनस्पति विविधता, छायाकारों को बहुत से रोचक अवसर उपलब्ध कराती है। फोटो प्रदर्शनी की सराहना करते हुए निशंक ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रकृति और संस्कृति दोनो का बखूबी चित्रण किया गया है, फोटो प्रदर्शनी में जो विषय चुने गये हैं, वह सम सामयिक हैं। मुख्यमंत्री ने चित्रों को पत्रकारिता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और न्यूज कैमरामैन एसोसियेशन को सशक्त बनाने के लिए दो लाख रुपये अनुदान की घोषणा भी की।

वर्किंग न्यूज़ कैमरामैन एसोसियेशन के अध्यक्ष एसएन सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश है और यह क्षेत्र फोटोग्राफी की दृष्टि से दुनिया में महत्वपूर्ण स्थान है, यह धरती का स्वर्ग है और यहां पर प्रकृति और संस्कृति दोनो का अदभुत समन्वय है। इस मौके पर हैरतअंगेज़ फोटोग्राफी देखने को मिली। फोटोग्राफरों ने अपने दुर्लभ चित्रों से अतिथि दर्शनार्थियों सराहाना अर्जित की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सलाहकार अनूप नौटियाल, सिने कलाकार चित्रांशी रावत, उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसियेशन के सदस्यों सहित आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]