स्वतंत्र आवाज़
word map

इग्नू की 21 अगस्त को कई परीक्षाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

इग्नू-ignou

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की 30वीं ओपेनमेट एवं बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार 21 अगस्त 2011 को 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 726 छात्र इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इग्नू यूनेस्को के साथ प्रतिभावान 10वीं पास छात्रों के लिए एक साइंस ओलंपियाड का आयोजन भी इसी दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 500 बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पास होने पर छात्रों को युनेस्को प्रमाण-पत्र प्रदत्त करेगा।

इग्नू, बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को ही 2 बजे से 4 बजे के बीच में करेगा। इस परीक्षा में 8,675 प्रतियोगी, लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अधीनस्थ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में भाग लेंगे। लखनऊ शहर में यह परीक्षा जय नारायण डिग्री कॉलेज, नेशनल पीजी कॉलेज और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह प्रवेश परीक्षा इलाहाबाद, बरेली, कानपुर, सुल्तानपुर, झांसी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी में भी आयोजित की जाएगी।

डॉ चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि इग्नू ने इस वर्ष से बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश-परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है और यह परीक्षा भी रविवार 21 अगस्त को 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी पात्र छात्रों को प्रवेश परीक्षा पत्र डाक से भेजा जा चुका है और प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाईट www.ignou.ac.in पर भी उपलब्ध है। जिन छात्रों को प्रवेश परीक्षा पत्र डाक से नहीं प्राप्त हुआ है, ऐसे छात्र परीक्षा पत्र वेबसाईट से भी डाऊनलोड कर सकते हैं या परीक्षा केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं। सभी छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय से 45 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]