स्वतंत्र आवाज़
word map

पारसी समाज का नववर्ष शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

pateti

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पारसी नववर्ष दिवस नवरोज़ पर देश-विदेश के पारसी समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री एक शुभकामना संदेश में कहा है कि नवरोज़, पारसी समुदाय के नए वर्ष की शुरूआत का पहला दिन है, नवरोज़ नई शुरूआतों का प्रतीक है और परंपरागत रूप से इसे शांति और खुशहाली लाने वाला दिन माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने कामना व्‍यक्‍त की है कि यह दिन सबके लिए खुशियां लाए और समाज में भाईचारे को मज़बूत बनाए। भारत में सर्वाधिक पारसी मुंबई और गुजरात में रहते हैं। देश के और भी हिस्सों में यह समाज रहता है। मुंबई सहित देश के कई शहरों में इनके काफी पुराने अग्नि मंदिर हैं।

ज्ञातव्य है कि पारसी समाज अग्नि को सबसे पवित्र और अपना देव मानता है। नववर्ष पर इस समाज के लोग आपस में मिलते हैं और अग्निदेव की पूजा कर सामूहिक भोज में भाग लेते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]