स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय संग्रहालय में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल क्रोएशियाई स्मारकों की एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। भारत में क्रोएशिया गणराज्य के राजदूत डॉ बोरिस वेलिक भी इस अवसर पर मौजूद थे। प्रदर्शनी में कुमारी शैलजा ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारत और क्रोएशिया को न केवल सूचना और अनुभव बांटने बल्कि आपसी हित के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए मिल कर काम करने का अवसर प्रदान करती है, यह क्रोएशिया की समृद्ध सांस्कृतिक झलक है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि ये स्थान क्रोएशिया में हैं लेकिन संपूर्ण मानव जाति से संबंध रखते हैं, भारत में 28 स्थान विश्व धरोहर सूची में हैं जिनमें से पांच प्राकृतिक धरोहर स्थल और 23 सांस्कृतिक धरोहर स्थल हैं, हम इन स्थलों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए न केवल अपने तंत्र को और मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं बल्कि निजी और स्वयंसेवी क्षेत्रों में जाने-माने विशेषज्ञों को शामिल करके विश्व धरोहर समिति की गतिविधियों में अपना प्रतिनिधित्व और मजबूत कर रहे हैं। प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय संग्रहालय में क्रोएशिया गणराज्य के दूतावास के सहयोग से किया गया है। प्रदर्शनी को चार सितंबर तक सोमवार को छोड़कर रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच तक देखा जा सकता है।