स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। गुजरात राज्य के अहमदाबाद नगर में कनाडा इस वसंत में एक व्यापार कार्यालय खोलने जा रहा है। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त जोसेफ केरॉन ने पीएचडी चैम्बर में अग्रणी उद्योगपतियों के साथ एक मुलाकात सत्र में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गुजरात में व्यापार प्रोत्साहन की विशाल क्षमता को देखकर लगता है कि वहां भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय आर्थिक व्यापार बढ़ाने पर काफी काम हो सकता है। यहां दोनों देशों की पूरक जरूरतों के साथ व्यापार में कनाडा की गहरी दिलचस्पी है जिसका पर्यावरण, ऊर्जा, संरक्षण आदि मुख्य क्षेत्र हैं, जहां कनाडा भारत पर निवेश करने के लिए उत्सुक है।
उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति और उसमें व्यापार की अधिकतम क्षमता है जिसमें कि भारत में क्षेत्रीय और स्थानीय व्यापार शामिल हैं। दोनों देशों और कनाडा के व्यापारों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि के लिए अधिकतम क्षमता पर भारत में काम करना चाहिए है। इसके अलावा भारत के अन्य भी महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहां व्यापार विकसित होने की जरूरत है और वहां ज्यादा कारोबार विकसित हो रहा है।
केरॉन ने जोड़ा कि हालांकि भारत और कनाडा की संयुक्त जीडीपी 3 खरब डॉलर के स्तर पर थी लेकिन कुल व्यापार में भारत की हिस्सेदारी 0.78% प्रतिशत ही थी। उच्चायुक्त ने यह भी कहा कि कनाडा में कृषि क्षेत्र, वित्तीय सेवाओं, खनन, आदि है और इन क्षेत्रों में भारत में व्यापार करना आसान नहीं था जो अब संभव होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा के बीच का कुल द्विपक्षीय व्यापार सहयोग के नए क्षेत्रों के साथ हो सकता है जैसे पन बिजली, कृषि व्यापार, इंजीनियरिंग, शिक्षा, वस्त्र और शोध।