स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय में सचिव पीके मिश्र को वर्ष 2011 के उत्कृष्ट फेलो का सम्मान प्रदान किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ डाइरेक्टर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, न्यायमूर्ति एमएन वेंकटचलैया ने पिछले शुक्रवार को राजधानी में आयोजित एक समारोह में उन्हें फेलोशिप का प्रमाण पत्र प्रदान किया। आईओडी की कार्यकारिणी परिषद की स्थायी समिति, प्रति वर्ष इसके फेलो का चुनाव करती है और प्रख्यात व्यक्तियों को समाज और व्यवसाय क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें फैलोशिप प्रदान करती है।
इस इंस्टीट्यूट ऑफ डाइरेक्टर्स की पहली फेलोशिप, जुलाई 1994 में भारत रत्न डॉ एपीजे कलाम को प्रदान की गई थी। आईओडी की स्थापना जुलाई 1990 में एक ऐसे स्वतंत्र संस्थान के रूप में की गई थी, जिसके निदेशकों के शीर्ष संघ का उद्देश्य मात्र लाभ कमाना नहीं था और निदेशकों के प्रशिक्षण एवं विकास पर केंद्रित रहते हुए अत्यंत गतिशील भारत का निर्माण करना था। इसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में ऐसे बोर्डों के निर्माण पर था, जो अपने नैतिक क्षितिज पुनर्निर्माण करें एवं उसे और अधिक धार्मिक, पारदर्शी, उत्तरदायी और समतामय बनाएं।