स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। जयपुर में अगले वर्ष 7 से 9 जनवरी के बीच दसवें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जायेगा। प्रवासी भारतीय मामले एवं नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ट्रिनीडाड और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिस्सेसर इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय होगा- ग्लौबल इंडियन-इन्क्लूसिव ग्रोथ। उन्होंने बताया कि राजस्थान इस सम्मेलन में मुख्य भागीदार होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 8 जनवरी को इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील 9 जनवरी को समापन भाषण देंगी। समारोह में 1500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राजस्थान के उद्योग राज्य मंत्री राजेंद्र पारीक ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को प्रदर्शित करता है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थान सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव डॉ ए दीदार सिंह भी मौजूद थे। सरकार इस समारोह को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।