स्वतंत्र आवाज़
word map

डूसू चुनाव में उतरी विद्यार्थी परिषद की टीम

कैंपस रिपोर्टर

नेहा सिंह, विकास यादव, विकास चौधरी, दीपक बंसल-neha singh, vikas yadav, vikas choudhary, deepak bansal

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना पैनल घोषित कर दिया है। उसने नेहा सिंह को अध्यक्ष, विकास यादव को सचिव, विकास चौधरी को उपाध्यक्ष और दीपक बंसल को संयुक्त सचिव पद के लिये उम्मीदवार घोषित किया है।

एबीवीपी का कहना है कि डूसू चुनाव के लिए घोषित पैनल में एक छात्रा सहित दिल्ली के सभी प्रमुख कैंपस को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। परिषद ने अपने प्रत्याशियों का विवरण जारी करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा सिंह, जनकपुरी की रहने वाली है और एमए बुद्धिस्ट स्टडीज़ की छात्रा है, अरबिंदो कॉलेज में बीए करते समय वो वहां के छात्र संघ की सचिव रही है, वर्तमान में भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे के आंदोलन में इसकी सक्रिय सहभागिता रही है। सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे विकास यादव, एआरएसडी कॉलेज में बीए पॉलिटिकल साइंस में अध्ययनरत है। राधिका तंवर हत्या के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व और साउथ कैंपस में छात्र हितों से संबंधित मुद्दों को लेकर विकास यादव सतत संघर्ष किया है।

उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा विकास चौधरी, रामलाल कॉलेज में बीए पॉलिटिकल साइंस का छात्र है और साथ ही वह हॉकी का राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। दीपक बंसल, एमए बुद्धिस्ट स्टडीज़ का छात्र है और एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार है। पूर्वी कैंपस की मांग को लेकर एबीवीपी के आंदोलन में दीपक बंसल की सक्रिय भागीदारी रही है। एबीवीपी का दावा है कि उसने उम्मीदवारों के पैनल में छात्र हितों के लिये संघर्षरत संगठन के कार्यकत्ताओं को प्राथमिकता दी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिक से अधिक छात्रों तक संपर्क बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है। जहां अभाविप प्रत्याशी अलग-अलग समूहों में विभिन्न कॉलेजों में व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिये भी अपना अभियान चला रहे हैं।

लिंगदोह समिति के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए और कम समय को देखते हुए अभाविप ने व्यक्तिगत छात्र संपर्क के साथ प्रचार-प्रसार के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ब्लॉग, ईमेल और मोबाइल मैसेज के जरिये अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।dusuabvp.blogspot.comपर ‘छात्र उद्घोष’ के नाम से परिषद ने अपना ब्लॉग तैयार किया है, जिस पर चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। फेसबुक पर एबीवीपी abvpdusu नाम से अलग पेज तैयार किया गया है, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्रों का समर्थन मिल रहा है और कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनके सु़झाव भी आ रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]