स्वतंत्र आवाज़
word map

'राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका'

शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत शिक्षकों से मिले पीएम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

शिक्षक दिवस-teacher's day

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शिक्षक दिवस पर पुरस्‍कार प्राप्‍त शिक्षकों से मुलाकात की और कहा कि शिक्षक हमारे देश के निर्माण की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं, उनके इस महान कार्य के लिए आज हम उनका आभार प्रकट करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जैसा कि आप जानते हैं आज हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन भी है। डॉ राधाकृष्णन एक महान विद्वान और असाधारण योग्यता के शिक्षक थे। उनका जीवन और काम हम सबको हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

मनमोहन सिंह ने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरूआत एक शिक्षक के रूप में की थी, पढ़ने और पढ़ाने से मुझे हमेशा बेहद लगाव रहा है, मुझे इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि आज मुझे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं और योगदान देने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों से मुलाकात का अवसर भी मिला है, ये राष्ट्रीय पुरस्कार उनके प्रति हमारे सम्मान का एक छोटा-सा प्रतीक है, मैं पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है, हमने जो शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया है, उसके ज़रिए विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है और बच्चों की क्षमताओं का विकास किया जा सकता है, इस कानून की सफलता के लिए केवल संसाधन उपलब्ध कराना ही काफी नहीं है, बल्कि हमारे शिक्षकों के समर्पण और प्रतिबद्धता से ही इस कानून के उद्देश्यों को हासिल किया जा सकता है।

वह बोले कि देश के भविष्य को तराशने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है, शिक्षक ही हमारे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं और उन्हें उच्च आदर्शों की ओर प्रेरित करते हैं, शिक्षक ही बच्चों में ज्ञान की लालसा पैदा करते हैं, हमारे बच्चों में समाज और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करने की क्षमता विकसित करने का काम एक बड़ी हद तक शिक्षक ही करते हैं, आने वाले समय में और ज्यादा बच्चे शिक्षा प्रणाली में शामिल होंगे, आपके सामने एक ऐसी लोकतांत्रिक कक्षा बनाने की चुनौती है, जिसमें सभी बच्चे सीखने की प्रकिया में समान रूप से भागीदार बन सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने बच्चों और नौजवानों को शिक्षा देते समय हमें परंपरा और आधुनिकता के बीच तालमेल बनाए रखना चाहिए, शिक्षक के रूप में आप सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस समय की नई चुनौतियों के लिए बच्चों को तैयार करते समय हमारी अनोखी सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहे, हमारी कोशिश न केवल यह होनी चाहिए कि बच्चों में उच्च नैतिक मूल्यों का विकास हो, बल्कि हमें यह प्रयास भी करना चाहिए कि उनमें ऐसी योग्यता आए, जिससे वे आज के कम्‍पटेटिव युग में सफल हो सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]