स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन अमीनाबाद के अधीन मुमताज़ अनाथालय के बच्चों और बैतुल निस्वां की बालिकाओं के साथ ईद मिलन का कार्यक्रम अंजुमन के हाशिम हाल में आयोजित हुआ। अंजुमन के सचिव जफरयाब जीलानी ने इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष यहां ईद मिलन इसलिए किया जाता है, ताकि अनाथ बालकों और बालिकाओं को बेसहारा होने का एहसास न हो। जीलानी ने अंजुमन के कार्यकलापों का भी जिक्र किया। कार्यक्रम का आरंभ तिलावत कलाम पाक से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे पुलिस रिज़वान अहमद का उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ईद का त्योहार भाई-चारे और प्रेम को बढ़ावा देता है और अनाथ बच्चे इस त्योहार की खुशियों के सबसे अधिक हक़दार हैं। रिज़वान अहमद ने यह भाव प्रकट करते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यकारिणी की प्रशंसा की और बच्चों से कहा कि अनाथालय में जो शैक्षिक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, वे उनका पूरा-पूरा लाभ उठाएं, अपनी लगन और मेहनत से ऐसे छात्र बनकर निकलें, जिससे संस्था का नाम भी रौशन हो और अपने पैरों पर खड़े हों। अंजुमन के उपाध्यक्ष चौधरी शर्फुद्दीन ने रिज़वान अहमद और ईद मिलन में भाग लेने वाले नागरिकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सुलेमान ने किया। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने बच्चों के साथ ईद मनाई और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
ईद मिलन में अतहर नबी, हाजी मुशर्रफ़ हुसैन, फज़लुल बारी, फज़ले आलम, हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी, इंतेख़ाब जीलानी, मसूद आलम जीलानी, डॉ ज़हीरूद्दीन, अतहर हुसैन, रविदास मेहरोत्रा, भूतपूर्व विधायक, गुफरान नसीम, मोहम्मद हसीन खां, गुलाम जीलानी, जावेद आज़ाद, डॉ सुलतान शाकिर हाशमी, मिस्टर लखनवी, शफाअत हुसैन, मोहम्मद अहमद अदीब, मौलाना अब्दुल अलीम फारूक़ी, अब्दुल नसीर नासिर, जावेद सिराज, कबीर अहमद एडवोकेट, डॉ वकील अहमद हाशमी, डॉ अतीक़ अहमद फारूक़ी, प्राचार्य, मज़हरूल इस्लाम, अब्दुल जब्बार, इनायत उल्लाह खाँ प्रधानाचार्य, सुलतान कुरैशी, फरीद वारसी, मुमताज इंटर कॉलेज और मुमताज पीजी कॉलेज के शिक्षक, इस्लामिया कॉलेज के शिक्षक के अतिरिक्त डॉक्टर्स, अधिवक्ता, शिक्षक, राजनीतिज्ञ, पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।