स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति ने बांटे राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार-national film award

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने शुक्रवार को 58वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किए। विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2010 के लिए के बालाचंद्र को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने समारोह की अध्‍यक्षता की।

इस बार चार बाल कलाकारों को विभिन्न फिल्‍मों के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला है- हर्ष मायर- फिल्म आई एम कलाम, दक्षिणपुरी दिल्‍ली के निवासी। शांतनु रांगणेकर- फिल्‍म चैंपियंस। मछेंद्र गाडेकर- फिल्म चैंपियंस धरावी, मुंबई के निवासी। विवेक चाबुकस्‍वर- फिल्‍म बाबू बैंड बाजा।

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता और अभिनेत्री पुरस्‍कार के धनुष- फिल्‍म आदुकलाम (तमिल), पहली बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता, वे फिल्म अभिनेता रजनीकांत के दामाद भी हैं, उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल और सलीम कुमार- फिल्‍म अदामिंते माकन आबु (मलयालम), पहली बार गंभीर भूमिका में उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल। मिताली जगताप वरदकर- फिल्म बाबू बैंड बाजा (मराठी), उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल (संयुक्‍त रूप से), सारन्‍या पोनवान्‍नन- फिल्‍म थेनमेरूकु पारूवक्‍कात्रु (तमिल), उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल (संयुक्‍त रूप से)

सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म- अदामिंते माकन आबु (मलयालम), फिल्‍म निर्माता-सलीम अहमद और अशरफ बेदी, स्‍वर्ण कमल के साथ प्रत्‍येक को 2.50 लाख रूपये। इंदिरा गांधी पुरस्‍कार- निर्देशक की पहली फिल्‍म के लिए, फिल्‍म- बाबू बैंड बाजा (मराठी), निर्देशक-राजेश पिनजानी, निर्माता-नीता जाधव, स्‍वर्ण कमल के साथ, प्रत्‍येक को 1.25 लाख रूपये। संपूर्ण मनोरंजन वाली सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म-दबंग (हिंदी), निर्माता-अरबाज खान, मलाईका अरोड़ा और ढिलिन मेहता, निर्देशन-अभिनव सिंह कश्‍यप।

राष्‍ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म के लिए नरगिस दत्त पुरस्‍कार- फिल्‍म मोनेर को गया, यह फिल्‍म भारत-बांग्लादेश का संयुक्‍त निर्माण है। इसके एक निर्माता हबीबुर रहमान बांग्लादेश से हैं।

सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी फिल्‍म के लिए पुरस्‍कार फिल्‍म-दो दुनी चार, निर्माता-अरिंदम चौधरी, निर्देशक-हबीब फैसल को मिला। फिल्‍म आदुकलाम को विभिन्न श्रेणियों में 6 पुरस्‍कार मिले हैं-सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक-वेत्री मारन, सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता- के धनुष, सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल)-वेत्री मारन, सर्वश्रेष्‍ठ संपादन-टीई किशोर, सर्वश्रेष्‍ठ नृत्‍य निर्देशन- वी दिनेश कुमार, विशेष उल्‍लेख- वीआईएस जयापालन, वे श्रीलंका के अभिनेता हैं।

फिल्‍म अदामिंते माकन आबु (मलयालम), को चार श्रेणियों में पुरस्‍कार मिले हैं- सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म, सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता- सलीम कुमार सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमैटोग्राफी- मधु अंबात, सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन- इस्‍साक थॉमस कोट्टुकापल्‍ली, सिनेमा पर सर्वश्रेष्‍ठ पुस्‍तक के लिए पुरस्‍कार- विजय मुलय को, उनकी आयु 90 वर्ष से अधिक है। फिल्‍म इश्किया को 4 पुरस्‍कार मिले हैं- सर्वश्रेष्‍ठ ऑडियोग्राफी- लोकेशन साउंड रिकोर्डिंग के लिए- कामोड खरादे को सर्वश्रेष्‍ठ ऑडियोग्राफी- अंतिम मिक्‍स्‍ड ट्रैक की पुन: रिकॉर्डिंग के लिए- देबाजीत चांगमई को। सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन-संगीत निर्देशक विशाल भारद्वाज को। सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायिका- रेखा भारद्वाज।

ये पुरस्‍कार भारतीय सिनेमा के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए भारत सरकार देती है। पुरस्‍कार में स्‍वर्ण कमल के साथ शॉल और 10 लाख रूपये की राशि दी जाती है। पुरस्‍कार विजेता का चयन प्रसिद्ध व्‍यक्तियों की एक समिति करती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]