स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में पेट्रोल से वैट माफ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने पेट्रोल वृद्धि से राज्य की जनता को राहत देते हुए, बढ़ोत्तरी पर राज्य को प्राप्त होने वाला 25 प्रतिशत वैट माफ कर दिया है, इससे राज्य की जनता पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार कम होगा। पेट्रोल में 3.14 रुपये प्रति लीटर वृद्धि होने पर राज्य को लगभग 78 पैसे प्रति लीटर का लाभांश मिलना था। इस माफी से लगभग 21.78 करोड़ रुपये प्रति वर्ष अतिरिक्त राजस्व का बोझ राज्य सरकार पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने पेट्रोल मूल्य में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि इससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी, केंद्र सरकार के इस निर्णय से आम जरूरत की चीजों के दाम और बढ़ेंगे और आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिल पायेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]