स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से उनके आवास पर उत्तरकाशी के मोरी एवं पुरोला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग एवं जनप्रतिनिधि मिलने आए और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। लोगों ने मुख्यमंत्री से घोषित किए गए यमनोत्री जिले का मुख्यालय पुरोला करने की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के हित में न्यायोचित एवं उपयुक्त निर्णय लेगी, जो भी निर्णय होगा वह क्षेत्र के हित में होगा और किसी भी व्यक्तिगत स्वार्थ और इच्छा को महत्व नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पुरोला जिला बनाओ संघर्ष समिति से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील भी की। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में अमीचंद, मालचंद, अमृत नागर, लोकेंद्र रावत, विनोद असवाल आदि उपस्थित थे।
भुवन चंद्र खंडूड़ी से उनके आवास पर भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत एवं दीप्ति रावत के नेतृत्व में बीरोंखाल क्षेत्र के नागरिकों ने भेंट की। सैकड़ों लोग पारंपरिक वेश-भूषा और ढोल के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि वे उत्तराखंड को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का प्रयास करेंगे, इसमें सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन मिले।
मुख्यमंत्री से सचिवालय में सब एरिया कमांडेंट मेजर जनरल रणवीर यादव ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी। मेजर जनरल ने सैनिकों के कल्याण हेतु लिए गये कई अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक फैसलों का उल्लेख करते हुए आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री खंडूड़ी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण की और अधिक योजनाएं संचालित होंगी।