स्वतंत्र आवाज़
word map

जिसके पास सपा का चिन्ह, वही प्रत्याशी !

मुलायम ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुलायम सिंह यादव-mulayam singh yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सपा का पहला निशाना लखनऊ है, इसलिए राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो दिल्ली दूर नहीं रह जाएगी, दूसरे उन्होने बड़े साफ शब्दों में कहा कि जिसे पार्टी का चिन्ह मिला, वही उम्मीदवार है, उसे ही सब मिलकर जिताएं, उन्होंने दावे से कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता को सरकार बनने पर पूरा सम्मान दिया जाएगा।

मुलायम सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर एकत्र कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सपा के खिलाफ इस कुप्रचार का सामना करें, जिसमें पार्टी को शहर विरोधी बताया जाता है, उन्होंने कहा कि जबकि ऐसा नहीं है, शहरों में भी सपा का बड़ा जनाधार है। मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों, व्यापारियों, मुस्लिमों और नौजवानों की पार्टी है, पार्टी की रीढ़ युवाशक्ति है और वही हर आंदोलन में आगे रही है। वे बोले कि किसानों और व्यापारियों के बीच गहरा रिश्ता है, किसान के खेत में अच्छी पैदावार होगी तो व्यापारी की भी तिजारत बढ़ेगी, उसे ज्यादा मुनाफा होगा, अर्थात किसान खुशहाल तो व्यापारी भी खुशहाल। मुलायम ने दावा किया कि मुसलमानों के हितों की लड़ाई समाजवादी पार्टी ही लड़ती रही है, बाबरी मस्जिद बचाने में समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार गंवाने की भी परवाह नहीं की।

मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं और उसे पार्टी की नीति और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दें, अब समय नही रह गया है, जनता का झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ है, हमें जनता की भावना की कद्र करनी होगी और उसके विश्वास को बरकरार रखने का संकल्प लेना होगा, यह समय ज्यादा सोच विचार का नहीं, कर्मक्षेत्र में डट जाने का है, सपा सरकार की जो उपलब्धियां उसके शासनकाल में रही हैं, उन्हें उसे घर-घर पहुंचाएं। मुलायम ने कहा कि मुसलमानों की बाबरी मस्जिद, समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बची, यह बात मुसलमानों को बताएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, अपनी सरकार न रहने पर भी नहीं टूटी, मंहगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ भी समाजवादी पार्टी ही आगे बढ़कर मोर्चा संभालती रही है, समाजवादी पार्टी की छवि साफ सुथरी है, कार्यकर्ता विनम्रता से जनता के बीच जाकर सपा के प्रत्याशी के पक्ष में जीत को सुनिश्चित करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]