स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। स्वयंसेवी संस्था सानसा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को होटल मधुबन में तीन दिवसीय 'उत्तराखंड साइंस एक्सपो-2011' का शुभारंभ हुआ। देश में विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोगों एवं प्रगति की झलक लिए साइंस एक्सपो ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं युवाओं को आकर्षित किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एक्सपो में अपने बनाए मॉडल भी प्रदर्शित किए। एक्सपो में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार के संस्थान भाग लेंगे। एक्सपो का शुभारंभ आईआईपी के निदेशक डॉ एमओ गर्ग ने किया।
सानसा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मीतू गुप्ता ने बताया कि कृषि, निर्माण, कोकोनट, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान एवं प्रयोगों की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए एक्पो का आयोजन किया गया है। एक्सपो में निदेशालय विस्तार कृषि मंत्रालय भारत सरकार, नेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन, कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड, सर्वे ऑफ इंडिया, बिल्डिंग मटेरियल एंड टेक्नॉलाजी प्रमोशन काउंसिल, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास प्राधिकरण, जीबी पंत विश्वविद्यालय, सीएसआईआर, हुडको, एनएमबीए, उत्तराखंड आर्गेनिक कमोडिटी बोर्ड आदि संस्थान भाग ले रहे हैं। एक्सपो में दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट एवं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रोबोटिक आर्म, बेबी इनक्यूबेटर, ड्रिप इरिगेशन, रियक्टर स्केल आदि वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व गन्ना मंत्री साधू राम, कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड के उप निदेशक डॉ रवि प्रकाश, एडीशनल कमिश्नर निदेशालय विस्तार कृषि मंत्रालय भारत सरकार वाईआर मीना, सानसा फाउनडेशन से आनंद पॉल, मनी वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।