स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत-अमरीका द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा लगभग पूरी होने वाली है और वह जल्दी ही व्यापार नीति फोरम की प्रक्रिया के तहत व्यापार और वाणिज्य से जुड़े दूसरे मुद्दों पर विचार के लिए यूएसटीआर रॉन किर्क से मुलाकात करेंगे। आनंद शर्मा भारतीय आर्थिक अवसर सहक्रियता शिखर सम्मेलन में सीईओ के एक उच्चस्तरीय औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ और शिकागो एक्जूक्यूटिव क्लब ने शिकागो में 20 सितंबर 2011 को किया।
आनंद शर्मा ने शिकागो के मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व चीफ ऑफ स्टॉफ राह्म इमैन्यूल के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया। शिकागो के मेयर ने भारतीय कपड़ा मंत्री का इस यात्रा के लिए शुक्रिया अदा किया और भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने की इच्छा जताई। उन्होंने घोषणा की कि अपने कार्यकाल में भारत जाने वाले पहले व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का वह नेतृत्व करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने इस दौरे का स्वागत करते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी उन्हें भारत आने का न्यौता दिया और घोषणा की कि 2012 में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शिकागो आएगा। सन् 2013 में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर मेयर इमेनुअल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शिकागो आने का अनुरोध भी किया है। अमेरिकी मेयर ने भारत के साथ रंगमंच के माध्यम से सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की इच्छा भी जाहिर की। आनंद शर्मा ने शिकागो क्लब के सौ साल पूरे होने पर उसके अधिकारियों को बधाई दी और शिकागो में व्यापारियों से भारत के साथ व्यापार संबंध बढ़ाने का अनुरोध किया।