स्वतंत्र आवाज़
word map

बसपा सरकार ने आचार संहिता तोड़ी - भाजपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर पुलिस प्रशासन और माफिया के जरिए पूरे राज्य में भय और दहशत का माहौल बनाकर चुनावी आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, विधान परिषद सदस्य श्याम नंदन सिंह, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राजभवन में केन्द्रीय चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव कराने के लिए बसपा सरकार की कारगुजारियों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है। आयोग से बसपा सरकार के प्रत्येक स्तर पर दहशत फैलाने, मंत्रियो, बसपा विधायकों, सांसदो व माफिया तत्वों के पूरे राज्य में भय व आतंक का माहौल बनाने की शिकायत की गई है।
प्रदेश प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि 14 सूत्रीय ज्ञापन में आयोग से लालकृष्ण आडवाणी की जौनपुर सभा की अनुमति देने लेकिन सभा के प्रचार के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार की अनुमति न देने की शिकायत की गयी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोण्डा में सभा की अनुमति नहीं देने की भी पार्टी ने गंभीर शिकायत की है। मथुरा का उदाहरण देते हुए भाजपा के हैलीकाप्टरों को उतरने की अनुमति नहीं देने की शिकायत भी की गई। भाजपा के दलित चेतना रथ को अनुमति न देने की शिकायत भी आयोग से की गई है। पार्टी पिछले 15 दिन से इस रथ की अनुमति मांग रही है, सरकारी अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं। आयोग के अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से लिया है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के लोग व्यक्तिगत वाहनों व घरों पर लगे भाजपा के झण्डे उतार रहे हैं, लेकिन बसपाई झण्डे सार्वजनिक स्थलों से भी नहीं उतारे गये। मुरादनगर के एसडीएम पर भाजपा के झण्डे उतारे जाने के आरोप हैं। ज्ञापन में बसपा व सपा पर जातिगत आधार पर सम्मेलन करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष इकौना, श्रावस्ती रामबहादुर वर्मा की तीसरी बार तैनाती की शिकायत भी की गई है। पार्टी ने मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाने की मांग की है। चुनाव के बाद स्ट्रांगरूम में मतपेटी रखने के बाद सदैव पैरामिलिट्री फोर्स पहरे पर रहती थी, इस बार स्थानीय पुलिस, पीएसी लगाई गयी है। हृदयनारायन दीक्षित ने कहा कि भाजपा के शिष्टमण्डल के साथ चुनाव आयोग अधिकारियों से काफी देर रात तक सकारात्मक वार्ता हुई है। पार्टी को आयोग पर भरोसा है लेकिन सरकार ने सारी हदें तोड़ दी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]