स्वतंत्र आवाज़
word map

जर्मन भाषा के लिए गोइथे से समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन और गोइथे-संस्थान/मैक्स मूलर भवन के बीच शुक्रवार को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। समझौता पत्र पर केवीएस की ओर से आयुक्त अविनाश दीक्षित और गोइथे-संस्थान की ओर से क्षेत्रीय निदेशक हेईको साइवर्स ने हस्ताक्षर किये। समझौते पत्र पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ई अहमद और जर्मन संघीय विदेश कार्यालय की राज्य मंत्री कॉर्निलिया पाइपर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये।

समझौते के उद्देश्यों में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को जर्मन भाषा का अभिव्यक्तिशील प्रशिक्षण देना, केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा के शिक्षण को शामिल करते हुए जर्मन परियोजना के कार्यान्वयन में केवीएस के शिक्षकों को प्रशिक्षण और सहायता, जर्मन भाषा के शिक्षण में सहायता के लिए विद्यालयों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और जर्मन भाषा की शिक्षा को स्वतंत्र रूप से ग्रहण करने के लिए केवीएस कर्मचारियों को सक्षम बनाने के साथ एमएमबी की एक सलाहकार भूमिका शामिल है।

केवीएस अपने विद्यालयों में जर्मन को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाये जाने का निर्णय ले चुका है। बड़ी संख्या में केंद्रीय विद्यालयों ने अपने विद्यालयों में जर्मन भाषा को लाने के प्रति रूझान दिखाया है और उनके पाठ्यक्रमों ने एक अंग के तौर पर जर्मन भाषा का शिक्षण भी प्रारंभ किया जा चुका है। गोइथे-संस्थान मैक्स मूलर भवन एक संस्थान है जो जर्मन के शिक्षण में मदद प्रदान करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]